छत्तीसगढ़

IND vs PAK: 17 साल बाद बड़ा बदलाव, रिकॉर्ड की झड़ी और Team India की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सुपर फोर की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।

कुलदीप यादव का धमाका जारी

 

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्होंने केवल 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इससे पहले यूएई के खिलाफ उन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह एशिया कप टी20 में लगातार दो मैचों में तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

हार्दिक पांड्या का नया रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब को आउट कर दिया। यह खास उपलब्धि इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ओवरऑल वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी टी20I की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ ऐसा किया था।

भारत ने बढ़ाई पाकिस्तान पर बढ़त

इस मुकाबले के बाद भारत ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 3-1 कर लिया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20/वनडे मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।

17 साल बाद बिना रोहित-विराट के बड़ी जीत

इस मैच में खास बात यह रही कि भारत ने पहली बार बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के किसी T20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2007 के T20 वर्ल्ड कप में भी यही स्थिति थी, जब दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

चेज करने वाली टीम का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले 9 टी20 मुकाबलों में 8 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। केवल एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जब 2024 वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को हराया था।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!