CG Special Train: बड़ी खुशखबरी, छठ पूजा पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर। छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ट्रेन के संचालन की तारीखें
गाड़ी संख्या 08265 (बिलासपुर–हडपसर स्पेशल): यह ट्रेन 22 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 08266 (हडपसर–बिलासपुर स्पेशल): यह ट्रेन 23 अक्टूबर 2025 को हडपसर से लौटेगी।
डिब्बों की संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 02 एसएलआर कोच, 03 सामान्य श्रेणी के कोच और 04 आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को अधिकाधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा मिलेगी और त्यौहार के समय भीड़भाड़ कम होगी।
छठ पूजा पर अतिरिक्त सुविधा
रेलवे प्रशासन का कहना है कि छठ पर्व के दौरान बिहार और आसपास के इलाकों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इस कारण स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट अग्रिम रूप से बुक कर लें ताकि त्यौहार के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।