Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में ग्रामीण की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत!

दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव में बीती रात एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक बंडी कोर्राम अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच: आपसी रंजिश या नक्सली हमला
पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने बताया कि घटना की पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह नक्सलियों की गतिविधि का हिस्सा है या व्यक्तिगत विवाद का परिणाम।
ग्रामीणों में नक्सलियों को लेकर डर
मृतक बंडी कोर्राम कई सालों से नक्सलियों के निशाने पर थे। चार साल पहले उनके बेटे हरेंद्र कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने की थी। लगातार एक ही परिवार पर हमले होने से गांव के लोग भयभीत हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच जारी
पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है और घटनास्थल पर बारीकी से जांच जारी है। यदि जांच में यह सामने आता है कि नक्सलियों की इस हत्या में संलिप्तता है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।