Janjgir-Champa News: मुफ्त की शराब ने ली जान : धमकी से तंग आकर शराब में मिलाया सोहागा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा जिले से जहरीली शराब से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करही गांव में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके पीछे की वजह अब सामने आ चुकी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों को अवैध शराब बेचने वाले एक कोचिये ने जानबूझकर शराब में “सुहागा” मिलाकर पिला दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और दोनों की जान चली गई।
SP ने किया मामले का खुलासा
जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई है। दोनों अक्सर गांव में अवैध शराब बेचने वाले भोला राम टंडन से मुफ्त में शराब मांगते थे। इसी बात से नाराज होकर भोला राम ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर शराब में सुहागा मिलाया और दोनों को दे दी।
15 सितंबर को शराब पीने के कुछ समय बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में उन्हें सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
मामले की जांच में जुटी बिर्रा पुलिस ने भोला राम टंडन और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया गया था, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था।