गढ़चिरौली के जंगलों में मुठभेड़: दो महिला नक्सली ढेर, AK 47 समेत नक्सल सामग्री बरामद

गढ़चिरौली: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे गढ़चिरौली के घने जंगलों में नक्सलियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया, वहीं घटनास्थल से एक AK-47, पिस्टल, गोलियां और नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है।
यह मुठभेड़ एटापल्ली तालुका के मोडास्के गांव के पास जंगल में हुई, जहां सी-60 कमांडो यूनिट ने सक्रियता दिखाते हुए नक्सलियों के ठिकाने पर हमला बोला।
खुफिया इनपुट पर एक्शन में आई सी-60 यूनिट
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि गट्टा जांभिया पुलिस चौकी के अंतर्गत कुछ नक्सली मोडास्के गांव के जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही सी-60 कमांडो दस्ते ने सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया।
जवाबी कार्रवाई में ढेर हुईं महिला नक्सली
जैसे ही जवान तलाशी के लिए आगे बढ़े, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं। तलाशी के दौरान उनके शव बरामद कर लिए गए, साथ ही एक अत्याधुनिक AK-47 राइफल, पिस्टल, गोलियां, और नक्सली दस्तावेज भी मौके से मिले हैं।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस का कहना है कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली जंगल में छिपा न हो। फॉरेनसिक टीम और बम स्क्वॉड भी इलाके की जांच में जुटे हैं।