SBI कियोस्क में चोरी: चोर लैपटॉप और मोबाइल ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

जशपुर: जिले में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मुख्य मार्ग का है, जहां SBI कियोस्क बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने शटर का ताला तोड़कर बैंक में घुसपैठ की और वहां से लैपटॉप व मोबाइल लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह कियोस्क बैंक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि चोरी की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
भाटापारा में दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी
इसी तरह की एक अन्य घटना में भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की उठाईगिरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया। एक पोहा मिल व्यापारी जब बैंक से कैश निकालकर लौट रहा था, उसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक तत्वों ने मौका पाकर उसके बैग से नगदी से भरा थैला चुरा लिया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें चार युवक दीवार फांदकर भागते नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।



