
भिलाई, दुर्ग: आमतौर पर घरों में पति शराब के नशे में हिंसा करते हैं, लेकिन भिलाई के पाटन थाना क्षेत्र से एक उल्टा मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी की शराब की आदत से तंग आ गया था। पत्नी अक्सर नशे में हंगामा करती और विवाद करती थी, जिससे पति परेशान था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया खुलासा
पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शुरू में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी बेहोश होकर गिर गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी पति को तुरंत हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
भिलाई में ठगी का मामला भी
साथ ही भिलाई के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र से एक बड़ा ठगी मामला भी सामने आया। यहां एक फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए लगभग 25 लोगों से 65 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक फर्जी कंसल्टेंसी और इन्वेस्टमेंट कंपनी चलाकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दे रहे थे। उन्होंने निवेशकों को हर महीने 15 से 20 प्रतिशत तक का रिटर्न देने का लालच दिया। शुरू में कुछ निवेशकों को भुगतान कर भरोसा जीत लिया गया, लेकिन बाद में रकम लेकर आरोपी फरार हो गए।
जब निवेशकों को ठगी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत स्मृतिनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि ठगी की राशि और पीड़ितों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।