छत्तीसगढ़
CG News: स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ रुपये नकद बरामद, चार लोग हिरासत में, हवाला कनेक्शन की जांच जारी

दुर्ग जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहनों से कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। दोनों वाहन महाराष्ट्र नंबर के हैं, जिनमें चार व्यक्ति सवार थे। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध है नकदी, हवाला से जुड़ाव की आशंका
पुलिस को आशंका है कि बरामद की गई यह भारी नकदी हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल जांच अधिकारी बरामद रकम के स्रोत और वैधता की जानकारी जुटा रहे हैं। प्राथमिक जांच के बाद इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दी जाएगी।
जांच में जुटी पुलिस
कुम्हारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन दोनों स्कॉर्पियो वाहनों को रोका था, जिसके बाद तलाशी के दौरान इतनी बड़ी नकदी सामने आई। मामले में चारों व्यक्तियों से सघन पूछताछ की जा रही है।