Surajpur News: आसमानी बिजली का कहर: एक छात्र की मौत, दो गंभीर

सूरजपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम ओडगी विकासखंड के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों छात्र ठाडपाथर स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहे थे। तेज बारिश के कारण वे ठाडपाथर-रेडीपहाड़ी मार्ग पर एक पेड़ के नीचे रुक गए थे। तभी अचानक जोरदार गरज के साथ बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए।
इस हादसे में 15 वर्षीय रंजीत सिंह, पिता जगन्नाथ सिंह, निवासी विशालपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील कुमार (पिता हरी शरण बैस) और अनूप कुमार (पिता रामदेव बैस) गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को ग्रामीणों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में पसरा मातम, मुआवजे की मांग तेज
हादसे की खबर मिलते ही विशालपुर गांव में मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और इस क्षेत्र में आकाशीय बिजली से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।