CG Tehsildar Transfer: तहसीलदारों और अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा बदलाव

CG Tehsildar Transfer: बिलासपुर जिले में तहसीलदारों और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सात तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार बदल दिए हैं।
बदलाव के तहत पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू को बिलासपुर का मुख्य तहसीलदार नियुक्त किया गया है, जबकि गरिमा ठाकुर को बिलासपुर की अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा, भू अभिलेख अधीक्षक पंकज सिंह से तखतपुर तहसीलदार का प्रभार वापस लेकर उन्हें पुनः भू अभिलेख शाखा, जिला बिलासपुर में तैनात किया गया है। बिलासपुर के नायब तहसीलदार विभोर यादव को नायब तहसीलदार सकरी का चार्ज दिया गया है, जबकि नायब तहसीलदार सकरी नेहा कौशिक को नायब तहसीलदार बिल्हा बनाया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किए गए हैं। अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति पटेल से एडीएम का प्रभार वापस लेकर जिले के सबसे वरिष्ठ एडीएम शिव बनर्जी को यह जिम्मेदारी दी गई है। शिव बनर्जी को स्थानीय निर्वाचन, शस्त्र लाइसेंस, सीएसआर, पासपोर्ट समेत कुल 32 विभागों के प्रभार सौंपे गए हैं। वहीं, एडीएम ज्योति पटेल के पास 25 विभाग और एडीएम श्याम दुबे के पास 15 विभागों का प्रभार रहेगा।
संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान को नजूल, नजरात, वित्त, स्थापना, जनसंपर्क, जनदर्शन, जनशिकायत, जन चौपाल सहित मुख्यमंत्री जन चौपाल रीडर टू कलेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी को बिल्हा एसडीएम के साथ भू अर्जन, भू आबंटन और नोडल अधिकारी का प्रभार दिया गया है। शिव कंवर को भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालना होगा।