CG Liquor Scam Case : शराब घोटाले में बड़ा अपडेट, 28 अधिकारी कोर्ट में पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। इस घोटाले के आरोपी 28 अधिकारी रायपुर की EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) कोर्ट में पेश हुए।
सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद ये सभी अधिकारी कोर्ट पहुंचे। नियमों के मुताबिक प्रत्येक आरोपी को 1–1 लाख रुपए का जमानतपट्टा जमा करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें राहत मिली।
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट दिशानिर्देश के तहत सभी अधिकारियों को अग्रिम जमानत मिली थी। उसी आदेश के आधार पर ये सभी अधिकारी आज जमानत की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने कोर्ट पहुंचे।
जमानत की शर्तें
प्रत्येक आरोपी अधिकारी को 1 लाख रुपए का जमानत बांड भरना पड़ा।
जमानतदारों के साथ सभी 28 अधिकारी कोर्ट में पेश हुए।
सभी अधिकारियों ने SC से मिली अग्रिम जमानत के दस्तावेज कोर्ट में पेश किए।
मामला क्या है?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इस बड़े शराब घोटाले में कई उच्च अधिकारी और कर्मचारी आरोपी बनाए गए हैं। EOW ने लंबे समय तक इस मामले की जांच की और अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपी अधिकारियों की पेशी हो रही है।
आज पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सभी अधिकारी एक-एक कर अपने जमानतदारों के साथ कोर्ट पहुंचे और जमानत की प्रक्रिया पूरी की।
इस पूरी कार्रवाई के साथ शराब घोटाले की जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। अब आगे की सुनवाई में EOW कोर्ट यह देखेगी कि जांच और गवाहों के आधार पर इस मामले को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाए।