छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा नुकसान, 27 बकरी-बकरों की मौत, कई मवेशी घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। पारागांव के महानदी तट पर खुले मैदान में चराई के लिए लाए गए मवेशी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 27 बकरी-बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी बुरी तरह घायल हो गए।
चरवाहों के सामने हुआ हादसा
घोट गांव के तीन परिवार अपने मवेशियों को चराने के लिए प्रतिदिन की तरह नदी किनारे लाए थे। दोपहर को मौसम खराब हुआ और कुछ ही मिनटों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशी धराशायी हो गए। यह दृश्य बेहद भयावह था और पशुपालकों की आंखों के सामने ही उनका आर्थिक आधार खत्म हो गया।