कृषि अधिकारियों का धरना: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पेंड्रा— छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय अधिकारी संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंड्रा जिले में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिले के कृषि विभाग से जुड़े 50 से अधिक अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
संघ की प्रमुख मांगों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान बढ़ाकर 4300 ग्रेड पे लागू करना, कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण, मासिक स्थायी भत्ता ₹2500 किए जाने के साथ-साथ मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, स्टेशनरी आदि के लिए संसाधन भत्ता उपलब्ध कराना शामिल है।
इसके अलावा संघ ने गैर-विभागीय कार्यों से मुक्ति, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने, और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) प्रणाली को लागू करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई।
धरने के दौरान संघ ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।