नई दिल्ली

रेलवे में सुनहरा मौका: NTPC 2025-26 भर्ती के तहत 8,875 पदों पर होगी सीधी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत 2025-26 के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियां घोषित की हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 8,875 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 12वीं पास और स्नातक स्तर दोनों के उम्मीदवारों के लिए पद उपलब्ध हैं। यह रेलवे की सबसे बहुप्रतीक्षित भर्तियों में से एक मानी जा रही है।

इस भर्ती अभियान में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, ट्रेन्स क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। ग्रेजुएट लेवल के लिए 5,817 पद और अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए 3,058 पद आरक्षित हैं।

आयु सीमा की बात करें तो अंडरग्रेजुएट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को दो कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBT-1 और CBT-2), स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट (जहां लागू हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। CBT परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹500 तथा आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, PwD, महिला और पूर्व सैनिकों के लिए ₹250 निर्धारित किया गया है।

RRB जल्द ही विस्तृत अधिसूचना, परीक्षा तिथि, और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करें और समय रहते आवेदन करें।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!