Jashpur news: जशपुर को सीएम साय का तोहफा: दो सड़कों के लिए 4.53 करोड़ की मंजूरी

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु लगभग 4 करोड़ 53 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इस निर्माण कार्य से इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान जल्द होगा। ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने मुख्यमंत्री का इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया है।
2 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई:
मिली जानकारी के अनुसार, कुंजारा से बोराटोंगरी होते हुए ढोंगाअंबा तक के मार्ग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, NH-43 मुख्य मार्ग से बोराटोंगरी पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
लोगों को होगी थी भारी समस्याएं :
बरसात के दिनों में इस मार्ग पर कीचड़ और धूल की समस्या के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा, किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में भी दिक्कतें आती थीं। सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद न केवल आवागमन सरल होगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।