छत्तीसगढ़
दुर्गा पंडाल में भीषण आग, पीछे का हिस्सा जलकर राख, प्रतिमा भी हुई खंडित

कवर्धा जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। पंडाल के पीछे वाले हिस्से में लगी आग ने अंदर स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कुछ समय बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
आग लगने से पंडाल के पीछे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, जबकि सामने का हिस्सा सुरक्षित बचा हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस दौरान पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे कोई मानव हानि नहीं हुई।