कोरबाछत्तीसगढ़

एसईसीएल ने ‘स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025’ के अंतर्गत लगातार पांचवें वर्ष अरपा नदी घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया

अरपा नदी के छठ घाट में चलाया अभियान

@sushil tiwari

25 सितम्बर गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025 अभियान के अंतर्गत, एसईसीएल ने “1 घंटा – 1 दिन – 1 साथ” गतिविधि के तहत बिलासपुर स्थित अरपा नदी के छठ घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

लगातार पाँचवें वर्ष आयोजित इस पहल में एसईसीएल परिवार के करीब 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

सीएमडी श्री हरीश दुहन के नेतृत्व एवं अधिकारियों की उपस्थिति में टीम एसईसीएल ने अरपा नदी तट को साफ-सुथरा बनाने सफाई अभियान चलाया।

स्वयंसेवकों ने घाट परिसर से कचरा एकत्र कर बैग्स में भरा, प्लास्टिक बोतलें और अन्य अपशिष्ट हटाए। एक घंटे की इस सामूहिक मेहनत से न केवल घाट का स्वरूप निखरा, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता का सशक्त संदेश भी मिला।

सीएमडी श्री हरीश दुहन ने कहा –“एसईसीएल केवल उत्पादन ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी में भी अग्रणी है। स्वच्छता अभियान हमें यह सिखाता है कि जब हम सब एक साथ आते हैं तो सकारात्मक बदलाव अवश्य संभव है। अरपा नदी के प्रति यह हमारी आस्था और जिम्मेदारी दोनों है।”

इस अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने “स्वच्छता ही सेवा है” का नारा लगाते हुए सामूहिक रूप से स्वच्छ और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।

एसईसीएल का यह प्रयास न केवल नदी और घाट की स्वच्छता तक सीमित है, बल्कि समाज में जन-जागरूकता और नागरिक उत्तरदायित्व को भी प्रोत्साहित करता है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!