GeM पोर्टल पर छत्तीसगढ़ का दबदबा, देश में सबसे ज्यादा खरीद के लिए बना नंबर वन राज्य

रायपुर: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देश के सामने अपनी कार्यकुशलता और पारदर्शिता का परचम लहराया है। सरकारी और सार्वजनिक खरीद के लिए केंद्र सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर राज्य ने सबसे अधिक खरीद आदेश जारी कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है।
GeM पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने अब तक ₹87,873 करोड़ के ऑर्डर जारी किए हैं। इसमें से ₹48,575 करोड़ का योगदान सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSEs) का है, जबकि महिला उद्यमियों की भागीदारी ₹1,242 करोड़ रही है।
GeM के CEO मिहिर कुमार ने की छत्तीसगढ़ की सराहना
नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में GeM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिहिर कुमार ने छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य डिजिटल खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और निष्पक्षता को पूरी तरह लागू करने में अग्रणी है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर शुरू हुआ विशेष अभियान
GeM ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर “GeM की सुनें, सतर्क रहें, ज़िम्मेदार बनें” नामक एक अभियान शुरू किया है। इस पहल के ज़रिए खरीदारों और विक्रेताओं को ईमानदारी, पारदर्शिता और नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
छोटे उद्यमों और स्टार्टअप्स को मिल रहा बड़ा मंच
इस अभियान का एक खास उद्देश्य छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, SHGs, कारीगरों, और FPOs को GeM के ज़रिए सरकारी खरीद में भागीदारी का मौका देना है। इससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के व्यापारी भी अब डिजिटल भारत की मुख्यधारा में आ पा रहे हैं।