Raipur Naxalite Arrest: रायपुर में छिपे थे नक्सली पति-पत्नी, नाम बदलकर अफसरों के घर करते थे नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ पुलिस और नक्सल विरोधी दलों को संयुक्त अभियान में सफलता मिली है। राजधानी के डीडी नगर क्षेत्र, चंगोराभाठा स्थित एक घर से नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जो नाम बदल कर किराए के मकान में छिपे हुए थे।
गिरफ्तारी का खुलासा
पुलिस ने जिन दालतों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28 वर्ष) और कमला कुरसम (27 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दंपति बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से जुड़े बताए जाते हैं। हाल ही में वे चंगोराभाठा में किराए के मकान में रह रहे थे और फर्जी आधार कार्ड के सहारे छिपे हुए थे।
सूचना से लेकर धर दबोच तक की प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, पहले यह सूचना मिली कि एक पुरुष और महिला नक्सली शहरी नेटवर्क से जुड़े हैं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस एवं सहायक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जासूसी एवं ट्रेसिंग कर मकान का पता लगाया। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में हुआ राज खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर अलग-अलग नामों से छिपे हुए थे। हाल ही में कमला ने इलाज के बहाने एक महीने पहले चंगोराभाठा में मकान किराए पर ले लिया था।
पुलिस ने यह भी पता लगाया कि रमेश पहले बड़े अधिकारियों के घरों में ड्राइवर या सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर चुका है। उनके कब्जे से कई दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।