CG High Court Silver Jubilee : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 25 वर्ष पूरे: बिलासपुर में हाईकोर्ट स्थापना के पीछे अधिवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल की जिद्द रही अहम

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 25 साल पूरे होने पर आज यहां भव्य सिल्वर जुबिली समारोह का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस माहेश्वरी, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अनेक न्यायाधीश, मंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कहानी भी सामने आई।
बिलासपुर में हाईकोर्ट लाने की जिद्द
इस समारोह में बताया गया कि बिलासपुर में हाईकोर्ट स्थापित करने के पीछे सीनियर अधिवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल की लगातार मेहनत और जिद्द का बड़ा योगदान है। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उनका नाम सबसे पहले दर्ज है, जो उनके प्रयासों की गवाही देता है। गौरी शंकर अग्रवाल ने न्यायालय को बिलासपुर में स्थापित करने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया।
10 साल तक छोड़ी प्रैक्टिस
गौरी शंकर अग्रवाल और रविशंकर यूनिवर्सिटी की लॉ डीन प्रो. विनीता अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गठन से पहले रायपुर और बिलासपुर में हाईकोर्ट स्थापना को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। इस दौरान गौरी शंकर अग्रवाल ने बिलासपुर में हाईकोर्ट लाने के लिए 10 साल तक प्रैक्टिस तक छोड़ दी थी। उनकी इस लगन और समर्पण के कारण बिलासपुर को यह बड़ा न्यायिक केंद्र मिल सका।