
बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली है। यह मुठभेड़ गंगालूर क्षेत्र में चल रही है।
दो नक्सली मारे गए
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों ने अब तक दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जवान इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
पुलिस अधिकारियों की निगरानी
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव इस पूरे ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। इलाके में और भी नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते सुरक्षाबल चौकसी बरत रहे हैं।
इलाके में तनाव
गंगालूर क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। हालिया मुठभेड़ के बाद गांवों में तनाव का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान पूरी सतर्कता और मजबूती से चलाया जा रहा है।