शिक्षकों की लापरवाही पर बड़ा एक्शन: DEO ने 23 को थमाया नोटिस

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गिरते शैक्षणिक स्तर को सुधारने प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जे.आर. डहरिया ने औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 23 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।
एक ही स्कूल के 21 शिक्षक लापरवाह, दो शिक्षक गायब
जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भटगांव में निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई, जहां 21 शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाए गए। वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल, जमगहन में दो शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।
यह स्थिति उस समय उजागर हुई जब डीईओ डहरिया ने कलेक्टर के निर्देश पर अचानक स्कूलों का दौरा किया। कलेक्टर ने बीते दिनों जिले की खराब होती शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी।
लापरवाह शिक्षकों को मिली चेतावनी
सभी 23 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। डीईओ जे.आर. डहरिया ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो संबंधित शिक्षकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।