Raipur news: होटल, बार, पब और ढाबा को 12 बजे बंद करने का आदेश, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित जूक क्लब में हाल ही में हुई मारपीट की घटना ने पूरे शहर को हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में आधा दर्जन युवक एक व्यक्ति पर हाथ-पैरों से लाठी-डंडों सहित हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए इलाके के सभी बार, पब, रेस्टोरेंट और ढाबों को नोटिस जारी किया है। इन सभी स्थानों को निर्धारित समय पर बंद करने का आदेश दिया गया है। यदि कोई भी संचालक इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, घटना 21 सितंबर की देर रात की है, जब भिलाई के प्रखर चंद्राकर और उसके साथियों ने तेलीबांधा के जूक क्लब में मौजूद अज्जू पांडे से पुरानी रंजिश के चलते विवाद किया। विवाद के दौरान प्रखर और उसके साथी अज्जू पांडे पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रखर चंद्राकर के खिलाफ भिलाई में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।