IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: सूर्यकुमार यादव ने फाइनल से पहले भी पाकिस्तान कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

दुबई: एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें पूरी दुनिया में इस मैच पर टिकी हैं, क्योंकि 41 साल के एशिया कप इतिहास में यह पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हो रही है।
फाइनल से पहले टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। यह वही रवैया है जो सूर्या ने 14 और 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप और सुपर फोर राउंड मैचों में भी अपनाया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई और आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी, लेकिन मामला सुलझ गया। भारतीय कप्तान और टीम ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैच से पहले और मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया।
टॉस और कमेंटेटर का रोचक मोड़
टॉस के लिए पाकिस्तान की मांग पर दो कमेंटेटर्स को मैदान पर भेजा गया। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को हटाने से इंकार किया था। इसके चलते वकार यूनिस को भी पाकिस्तान की मांग के अनुसार मैदान पर लाया गया। टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से बातचीत रवि शास्त्री ने की, जबकि सलमान आगा से चर्चा वकार यूनिस ने की।