
नवरात्रि के सातवें दिन देशभर में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि अपने भक्तों को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफल जीवन का आशीर्वाद देती हैं। इस दिन श्रद्धालु मां से निरोगी काया और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
मां कालरात्रि का वाहन सिंह है और उनके चार हाथ हैं। दाहिने हाथ में ऊपर अभय मुद्रा और नीचे वर मुद्रा, जबकि बाएं हाथ में ऊपर तलवार और नीचे कमल पुष्प सुशोभित हैं। यह रूप शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है।
भक्त इस दिन मां कालरात्रि की आराधना कर अपने परिवार और प्रियजनों के लिए मंगलकामनाएं भेजते हैं। इन संदेशों को आप अपने सोशल मीडिया स्टेटस या शुभकामना संदेशों में साझा कर सकते हैं।
नवरात्रि सप्तमी पर भेजें ये संदेश
मां कालरात्रि की कृपा से मिटे हर दुख और जीवन में आए खुशियों की अनगिनत झलक।
सिंह पर सवार मां का स्वरूप जीवन में उजाला लाए।
मां कालरात्रि दें सबका कल्याण और दूर करें रोग, दुख और परेशानियां।
कमल पुष्प और तलवार के अद्भुत रूप से मां कात्यायनी जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाए।
इस पावन अवसर पर भक्तजन नवरात्रि के सातवें दिन मां कात्यायनी के आशीर्वाद के साथ अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली की कामना करते हैं।