Puja Special Train: नवरात्रि और दशहरा पर बिलासपुर-कोरबा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नवरात्रि और दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर से कोरबा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह सेवा 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक चार दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके और यात्रा अधिक आरामदायक बनाई जा सके।
पूजा स्पेशल ट्रेन की जानकारी:
ट्रेन नंबर: 08203
रूट: बिलासपुर से कोरबा
प्रस्थान समय: हर दिन शाम 6 बजे बिलासपुर से ट्रेन चलेगी
पहुँचने का समय: रात 8:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी
रास्ते में रुकी जाने वाली स्टेशनों की सूची:
गतौरा, जयरामनगर, कोटमी सोनार, अकलतरा, कापन, जांजगीर नैला, चांपा, बालपुर हाल्ट, कोठारी, मड़वारानी, सरगबुंदिया, उरगा और अंत में कोरबा।
यात्रियों के लिए फायदे:
इस पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से बिलासपुर, कोरबा और इनके बीच आने वाले स्टेशनों के यात्रियों को त्योहारों के दौरान भीड़ से बचने और आरामदायक सफर का मौका मिलेगा। रेलवे का मकसद है कि नवरात्रि और दशहरा के समय यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान की जाए।



