DA Hike News: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब DA बढ़कर 58% हो गया है। यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
1. करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारी और लगभग 68 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे।
यह वृद्धि सीधे तौर पर उनके वेतन और पेंशन में इजाफा करेगी, जिससे त्योहारों से पहले आर्थिक राहत महसूस होगी।
2. DA संशोधन का आधार
महंगाई भत्ते और राहत में यह बढ़ोतरी हर साल दो बार की जाती है – जनवरी और जुलाई में।
इसका निर्धारण औद्योगिक श्रमिकों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होता है, जो देश में मुद्रास्फीति के स्तर को दर्शाता है। अगर निर्णय की घोषणा में देरी भी हो, तो भी कर्मचारियों को बकाया (arrears) के रूप में पूरा लाभ दिया जाता है।
3. कितना होगा आर्थिक लाभ?
60,000 रुपये बेसिक वेतन वाले एक कर्मचारी को इस 3% वृद्धि से लगभग 1,800 रुपये अतिरिक्त प्रति माह मिलेंगे।
पेंशनभोगियों को भी उसी अनुपात में वृद्धि का लाभ मिलेगा।
4. हो सकता है अंतिम संशोधन
यह वृद्धि संभवतः सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत अंतिम संशोधन हो सकती है, क्योंकि जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने की संभावना जताई जा रही है।
नए वेतन आयोग के लागू होते ही बेसिक सैलरी और भत्तों में बड़ा बदलाव हो सकता है।