रायपुर में DG कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार DG कॉन्फ्रेंस का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो रात और तीन दिन तक प्रदेश में रहेंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में नई योजनाओं और प्रैक्टिसेज पर विस्तृत चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी NCRB डेटा दो साल पुराना है, इसलिए पहले उसका अध्ययन और विश्लेषण जरूरी है। वहीं, 3 अक्टूबर को अमित शाह दंतेवाड़ा पहुंचकर दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे और स्वदेशी मेले में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री 12 से 14 अक्टूबर तक एसपी और कलेक्टर की बैठक लेंगे, जो आगामी कार्यक्रमों के लिए अहम मानी जा रही है।
बिरनपुर मामले में विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सीबीआई पर अविश्वास जताने वाली कांग्रेस अब उसी पर भरोसा जता रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन में बड़े मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
एनडीपीएस प्रकरण पर विजय शर्मा ने कहा कि पहली बार प्रदेश में प्रॉपर्टी अटैच की जा रही है और लगातार कार्रवाई हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए ड्राफ्टिंग का काम जारी है, जिससे पुलिस को और अधिक ताकत मिलेगी।