Dussehra 2025: रायपुर में रावण दहन आज, जानिए ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी व्यवस्था

राजधानी रायपुर में आज 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर रावण दहन का आयोजन शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर बड़े धूमधाम से किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी संख्या में शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु और दर्शक इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भीड़ और ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रखने के लिए रायपुर पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था की है।
रावण दहन के प्रमुख आयोजन स्थल:
W.R.S. कॉलोनी दशहरा मैदान
रावणभाठा मैदान, भाठागांव
बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकरनगर
चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
सप्रे शाला मैदान
इन सभी स्थानों पर रावण दहन के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग को लेकर पुलिस बल तैनात रहेगा।
स्थलवार पार्किंग व्यवस्था:
1. W.R.S. कॉलोनी दशहरा मैदान
फाफाडीह की ओर से आने वाले दर्शक ओवरब्रिज के नीचे से मैदान तक पहुँच सकते हैं।
वाहन कॉलोनी की गलियों और केंद्रीय विद्यालय के पास के मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।
खमतराई और उरकुरा की ओर से आने वाले लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास पार्किंग करें।
2. रावणभाठा मैदान, भाठागांव
रिंग रोड नंबर 1 पर, बस स्टैंड के प्रवेश मार्ग में सड़क के एक किनारे पार्किंग की सुविधा।
नेहरू नगर से आने वाले दर्शक बस टर्मिनल के सामने के खुले मैदान में वाहन पार्क करें।
सभी बसें भाठागांव चौक से होते हुए गेट नंबर 2 से बस स्टैंड में प्रवेश करेंगी।
3. बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकरनगर
वाहन कचना-खम्हारडीह मार्ग के किनारे पार्क किए जाएं।
मुख्य शंकरनगर मार्ग पर पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
4. चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
जी.ई. रोड और समता कॉलोनी की ओर से आने वाले दर्शक संपर्क मार्गों और गलियों में वाहन पार्क करें।
5. सप्रे शाला मैदान
दर्शकों के लिए बूढ़ा तालाब पार्किंग और गांधी मैदान में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।



