Raipur Crime News: अवैध डीजल-पेट्रोल तस्करी का पर्दाफाश: 9 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने यार्डों में अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल जमा कर रखने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा इस ईंधन को बेचने के लिए इकट्ठा किया जा रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान संबंधित यार्डों के दो संचालकों को फरार पाया है, जिनकी तलाश जारी है। साथ ही, इस मामले में उपयोग किए गए कई टैंकर और उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
सूचना के आधार पर शुरू हुई जांच
1 अक्टूबर को थाना विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 स्थित टेकारी चौक के एक यार्ड में अवैध डीजल-पेट्रोल संग्रह की सूचना पुलिस को मिली। इस पर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने रेंज साइबर थाना एवं विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम को रेड कार्रवाई के निर्देश दिए।
टेकारी चौक यार्ड से 46,300 लीटर ईंधन जब्त
रेड के दौरान पुलिस ने टैंकरों और ड्रमों में कुल 15,300 लीटर पेट्रोल और 31,000 लीटर डीजल बरामद किया। इस संबंध में 5 आरोपियों—रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी और राज पटेल—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास अवैध ईंधन रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस पर थाना विधानसभा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिरदा चौक यार्ड में भी पुलिस की रेड, चार गिरफ्तार
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 पिरदा चौक स्थित सूरज शाह के यार्ड में भी पुलिस ने छापा मारा। यहां से 1,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। इस मामले में आरोपी अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड और रोहित सरोज को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फरार हैं यार्ड संचालक, तलाश जारी
दोनों मामलों में यार्ड संचालक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी खोज में लगातार जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
टेकारी चौक यार्ड से गिरफ्तार:
रवि यादव (25 वर्ष) – उत्तर प्रदेश, आजमगढ़
नीरज नेताम उर्फ दउवाराम (36 वर्ष) – छत्तीसगढ़, मुंगेली
शेख कलीमुद्दीन (47 वर्ष) – रायपुर
शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी (40 वर्ष) – बिहार, नालंदा (वर्तमान में भिलाई)
राज पटेल (20 वर्ष) – रायपुर
पिरदा चौक यार्ड से गिरफ्तार:
अखिलेश चौबे (38 वर्ष) – उत्तर प्रदेश, आजमगढ़
नीरज कुमार (23 वर्ष) – उत्तर प्रदेश, सुल्तानपुर
अरविंद गोड (38 वर्ष) – उत्तर प्रदेश, भदोही
रोहित सरोज (24 वर्ष) – उत्तर प्रदेश, भदोही