कोरबा के BALCO प्लांट में गंभीर हादसा, 20 साल पुराने राख फिल्टर का संयंत्र गिरा

छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) के प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट के परिसर में करीब 20 साल पुराने राख फिल्टर का संयंत्र अचानक ढह गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल या मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन यह घटना सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। बताया गया है कि यह इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिसिपिटेटर (ESP) संयंत्र 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था।
सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर उठ रहे सवाल
यह हादसा BALCO प्लांट में सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी और प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। इससे पहले भी इस प्लांट में चिमनी गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसका कोई सुधार नहीं किया गया। लगातार हो रहे ऐसे हादसे श्रम विभाग की जवाबदेही पर भी सवाल उठाते हैं।
श्रमिकों की सुरक्षा खतरे में
स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल औपचारिकतावादी रवैया अपनाता है और असल सुरक्षा नियमों की अनदेखी करता है। इससे मजदूरों की जान को गंभीर खतरा है।
हाल ही में रायपुर के गोदावरी पावर प्लांट में भी हुआ बड़ा हादसा
कुछ दिनों पहले रायपुर के गोदावरी पावर प्लांट (हीरा ग्रुप) में हुए हादसे में छह मजदूरों की मौत हो चुकी है। यह घटना भी उद्योगों में सुरक्षा नियमों के पालन की कमी को दर्शाती है।