कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप: सहकारी बैंक में फर्जीवाड़ा करके निकाले ₹42.78 लाख, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने सहकारी समिति के प्रबंधक रहते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग ₹42.78 लाख की निकासी की। इसके अलावा, ₹24 लाख की राशि ब्लैंक चेक के जरिए अपने और पत्नी के खातों में ट्रांसफर किए जाने की भी शिकायत सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में विधायक साहू के अलावा पूर्व सरपंच गौतम राठौर पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी कैसे शामिल हुआ इस घोटाले में?
शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि 2015–2020 के दौरान, जब बालेश्वर साहू बम्हनीडीह जिला सहकारी समिति में प्रबंधक थे, उन्होंने राजकुमार को 50 एकड़ जमीन पर KCC लोन दिलाने की बात कही थी। इसके बाद राजकुमार का एचडीएफसी बैंक, चांपा में खाता खुलवाया गया और उसी समय साहू ने राजकुमार का ब्लैंक चेक लिया। आरोप है कि उन्होंने ₹24 लाख इस चेक के ज़रिए ट्रांसफर किए। साथ ही, उन्होंने राजकुमार, उसकी मां और पत्नी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर ₹42.78 लाख की और निकासी की।
पुलिस जांच और मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई। इसके आधार पर थाना चांपा में उन्हें धारा 420, 468, 467, 471 और 34 (भादवि) के तहत आरोपित किया गया है। जांच अभी जारी है।