Big News: नजरबंद किए गए ननकीराम कंवर: कोरबा कलेक्टर हटाने की मांग पर धरने से पहले रोके गए

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मांग को लेकर 4 अक्टूबर को रायपुर में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने की घोषणा की थी। शनिवार को वह धरने पर बैठने के लिए सीएम हाउस के सामने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और एम्स अस्पताल के पास एक भवन में नजरबंद कर दिया।
पुलिस ने रोककर किया नजरबंदी, भाजपा नेता मनाने पहुंचे
धरने को रोकने के लिए पुलिस ने कंवर को घेराबंदी में ले लिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एसडीएम और कई जवान मौके पर मौजूद थे। ननकीराम कंवर को मनाने के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे। उनके बेटे संदीप कंवर भी पिता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो।
14 बिंदुओं में दर्ज की शिकायत, राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पहले भी कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 गंभीर बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी और उनकी हटाने की मांग की थी। इस मामले में राज्य सरकार ने बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है।