स्वामी चैतन्यानंद की असलियत आई सामने: सोशल मीडिया पर लड़कियों को बनाता था निशाना

दिल्ली: खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले स्वामी चैतन्यानंद का असली चेहरा अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कियों से संपर्क करता था और फिर उन्हें फंसा कर अश्लील हरकतों में लिप्त रहता था। उस पर यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। अदालत ने उसे 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सोशल मीडिया से बनाता था शिकार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चैतन्यानंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय था। वह अजनबी लड़कियों की प्रोफाइल देखता और उनकी तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। धीरे-धीरे वह चैटिंग शुरू कर नज़दीकी बढ़ाता और फिर निजी बातचीत में अश्लीलता पर उतर आता था।
मोबाइल से मिले आपत्तिजनक साक्ष्य
पुलिस ने चैतन्यानंद के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ की जांच की तो कई आपत्तिजनक चैट्स और सामग्री सामने आईं। इन चैट्स में लड़कियों को निजी तस्वीरें भेजने के लिए मजबूर करना, यौन संबंध बनाने का दबाव बनाना और कई तरह की अभद्र भाषा शामिल है।
छात्राओं को देता था झांसा
जांच में यह भी सामने आया है कि चैतन्यानंद खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की छात्राओं को निशाना बनाता था। वह उन्हें नौकरी, आर्थिक मदद या विदेश में अवसर देने का झांसा देकर अपनी ओर आकर्षित करता और फिर उनका शोषण करता।
दुबई कनेक्शन से मामला और गंभीर
एक चैट में पुलिस को यह भी पता चला है कि वह दुबई में रहने वाले किसी व्यक्ति के लिए लड़की का इंतज़ाम करने की बात कर रहा था। इस खुलासे ने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल चैतन्यानंद न्यायिक हिरासत में है और पुलिस उसकी बाकी गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त डिजिटल और अन्य सबूत हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।