गेवरा ऊर्जा नगर कॉलोनी के आवासों में भरा बरसाती पानी — सिविल विभाग की लापरवाही फिर आई सामने

@सुशील तिवारी
कोयलांचल क्षेत्र में रुक रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर SECL गेवरा प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। गेवरा कॉलोनी के ऊर्जा नगर में सिविल विभाग द्वारा हाल ही में नाली खोदकर नया ह्यूम पाइप लगाया है , लेकिन नाली की सफाई नहीं करवाई गई। नाली में अब भी बड़ी-बड़ी सीमेंट स्लैब गिरकर जाम पड़ी हैं, जिन्हें हटाने के लिए बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस लापरवाही का नतीजा यह है कि बारिश का पानी कॉलोनी के कई घरों में घुस गया। क्वार्टर नंबर M-297 से 304 और 265 से 272 तक आवासी में घुटना भर पानी भर गया है।
ऊर्जा नगर कॉलोनी निवासी राम कुमार लेंझारे (क्वा. नं. M-300), महेश राम पटेल (299), जोहित राम (298), मोहन पटेल (272), अमर लाल (271) और जी.एस. नायक (270) के घरों में पानी भर गया है। पानी सामने से आकर पीछे की ओर बह रहा है, जिससे घरों के अंदर और बाहर कीचड़ जमा हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है
बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
रामकुमार लझारे ने बताया कि हर साल बरसात में यही समस्या होती है। कई बार गेवरा सिविल विभाग को शिकायत किया लेकिन संबंधित अधिकारी गंभीरता से नहीं सुनते है। अब इसका खामियाजा हमें और हमारे परिवार को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने गेवरा के सिविल विभाग से जल्द नाली की सफाई और स्लैब हटाने की मांग की है, ताकि दोबारा फिर से घरों में पानी न घुसे।