छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मतगणना 13 अक्टूबर से शुरू होगी

रायपुर — छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। अदालत को सूचित किया गया कि चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 30 सितंबर को पूरी कर ली गई है, और अब 13 अक्टूबर से मतगणना शुरू की जाएगी। इसकी अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है।
बार काउंसिल की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली है, इसलिए इसे पूर्ण होने में लगभग एक माह का समय लग सकता है। इस पर कोर्ट ने जानकारी दर्ज करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर 2025 निर्धारित की है।
6 साल बाद हो रहा है चुनाव, ठप पड़े थे वेलफेयर कार्य
गौरतलब है कि पिछले छह वर्षों से स्टेट बार काउंसिल के चुनाव नहीं कराए गए थे, जिससे अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़े थे। इसी को लेकर एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण वेलफेयर फंड, वित्तीय सहायता, और संगठनात्मक कार्य रुके हुए हैं।
हाई कोर्ट ने इस स्थिति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और स्टेट बार काउंसिल (SBC) — दोनों से स्पष्ट गाइडलाइन पेश करने को कहा था, जिससे चुनाव प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से संपन्न की जा सके।
चुनाव अवधि पर भी उठे थे सवाल
शुरुआती अधिसूचना में चुनाव की अवधि 180 दिन तय की गई थी, जिसे बाद में घटाकर 45 दिन कर दिया गया। इस पर कोर्ट ने सवाल उठाए थे और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर चिंता जताई थी।
मतगणना की पूरी रूपरेखा
निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के अनुसार, मतगणना का कार्य 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक चलेगा। 20 से 22 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश रहेगा, जिसके बाद मतगणना 24 अक्टूबर से पुनः शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया हाई कोर्ट परिसर स्थित स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में होगी।