Kanker news: स्कूल मरम्मत घोटाला, युवाओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के 163 स्कूलों की मरम्मत कार्य में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मरम्मत के लिए कुल 6.63 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत थी, लेकिन ठेकेदारों ने सिर्फ 30 प्रतिशत काम पूरा किया और अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पूरी रकम हड़प ली।
घेराव करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई :
युवाओं ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पहले भी 7 अगस्त को धरना और 19 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भवन जर्जर पढ़ाई प्रभावित :
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जांच में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल न किया जाए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके। मरम्मत कार्य में हुई इस लापरवाही से स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है।