Big News: सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर को 4 दिन की दी जमानत, जानें वजह…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मां के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए चार दिन की अंतरिम जमानत दी है। उनकी मां फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इस मुश्किल वक्त में अनवर ढेबर को अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिला है।
वकीलों की अपील और कोर्ट का मानवीय निर्णय
अनवर ढेबर के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि वह इस कठिन परिस्थिति में अपनी मां के पास रह सकें। कोर्ट ने इस संवेदनशील मामले पर विचार करते हुए कहा कि ऐसे समय पर व्यक्ति को परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलना चाहिए।
जमानत की शर्तें और आगे की कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह जमानत केवल उनकी मां की तबीयत को ध्यान में रखते हुए चार दिन के लिए दी गई है। जमानत की अवधि समाप्त होते ही अनवर ढेबर को पुनः जेल लौटना होगा। इसके साथ ही उनकी जांच और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी जारी रहेंगी।