Biranpur Hinsa Case: बिरनपुर हिंसा केस का ट्रायल शुरू:CBI रिपोर्ट में पुलिस पर पथराव का गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में 11 अप्रैल 2023 को हुई साम्प्रदायिक हिंसा मामले का न्यायिक ट्रायल बुधवार से रायपुर के स्पेशल कोर्ट में शुरू हो चुका है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने की है, जिसने जांच पूरी कर सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं।
23 गवाहों के बयान होंगे दर्ज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रायल में साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू समेत कुल 23 गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिनकी पूछताछ करीब तीन दिनों तक चलेगी। साथ ही घटनास्थल से संबंधित कई अहम सबूत भी कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।
भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, घायल हुए कई पुलिसकर्मी
CBI की चार्जशीट में यह तथ्य सामने आया है कि जब पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। साजा थाना के सब-इंस्पेक्टर बिनुराम ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने विधायक के बेटे भुनेश्वर साहू को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर कई पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विवाद की शुरुआत बच्चों के बीच साइकिल टकराव से हुई
मामले की जांच में पता चला है कि हिंसा की जड़ें 11 अप्रैल 2023 को बच्चों के बीच हुए साइकिल टकराव से जुड़ी थीं। इस मामूली विवाद ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हिंसक रूप धारण कर भीड़ पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। भीड़ ने भुनेश्वर साहू को पकड़कर मस्जिद के पास वाली गली में ले जाकर बेरहमी से पीटा।
भुनेश्वर साहू की मौत, पिता विधायक ने CBI जांच की मांग की
हमले में गंभीर रूप से घायल भुनेश्वर साहू को परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गहरी चोटों के चलते उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता और साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में इस मामले को उठाया और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए CBI जांच की मांग की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मामले की जांच CBI को सौंप दी।
कुल 18 आरोपी, 6 पर पुलिस पर पथराव का आरोप
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में 6 और नाम जोड़े गए, जिससे कुल आरोपी संख्या 18 हो गई। इनमें छह आरोपियों पर पुलिस पर पथराव करने के गंभीर आरोप हैं।
अब न्यायिक प्रक्रिया जारी, जल्द मिलेगा न्याय
बिरनपुर हिंसा मामले का न्यायिक ट्रायल शुरू हो चुका है। कोर्ट में गवाहों के बयान और सबूतों की प्रस्तुति के बाद जल्द ही इस मामले में न्यायिक निर्णय की उम्मीद है।