CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव में पहली बार वायुसेना की एंट्री, आसमान में दिखेगा शौर्य और रंगों का अद्भुत नज़ारा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह को खास बनाने के लिए इस बार राज्योत्सव में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार भारतीय वायुसेना इस उत्सव का हिस्सा बनेगी। राज्य सरकार की पहल पर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा रोमांचक एयर शो का आयोजन किया जाएगा, जो इस आयोजन को देशभर में चर्चा का विषय बना देगा।
हॉक टी-1 विमानों से गूंजेगा आसमान
सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक टी-1 फाइटर जेट्स जब आकाश में एक साथ उड़ान भरेंगे तो रंग-बिरंगे धुएं से तिरंगे, दिल और वाय जैसी आकृतियां बना दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इन विमानों की गति और तालमेल ऐसा होगा कि हर कोई इस अद्भुत नजारे को मोबाइल में कैद करना चाहेगा।
90 वायुसैनिक और पायलट संभालेंगे कमान
इस कार्यक्रम के लिए 2 से 7 नवंबर के बीच भारतीय वायुसेना के करीब 90 सदस्य रायपुर पहुंचेंगे। पायलट्स, टेक्नीशियन और क्रू मेंबर्स के लिए स्टेट हैंगर में ऑफिस और रेस्ट रूम बनाए जा रहे हैं। वायुसेना दल के लिए 30 वाहनों की मांग भी की गई है ताकि संचालन में कोई बाधा न आए।
सेंध जलाशय बना एयर शो का मंच
कार्यक्रम स्थल के लिए हुए सर्वेक्षण में दो स्थानों—बाल्को मेडिकल सेंटर के पास मैदान और सेंध जलाशय को चिह्नित किया गया था। विशेषज्ञों की टीम ने सेंध जलाशय के पास के क्षेत्र को सबसे उपयुक्त माना, जहां से विमानों की टेकऑफ, लैंडिंग और प्रदर्शन सुचारू रूप से हो सकेगा।
5 दिन का होगा राज्योत्सव, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति देंगे उपस्थिति
इस वर्ष राज्योत्सव को तीन दिन से बढ़ाकर पांच दिन का कर दिया गया है। 1 नवंबर को उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 5 नवंबर को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों का जिम्मा सीधे राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है।
युवाओं में देशभक्ति और जोश भरने वाला कार्यक्रम
इस शानदार एयर शो के माध्यम से न केवल दर्शकों को रोमांच मिलेगा, बल्कि यह खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना और रक्षा सेवाओं में जुड़ने की प्रेरणा भी देगा। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा जब इतने बड़े स्तर पर वायुसेना का प्रदर्शन सार्वजनिक रूप से किया जाएगा।