CGPSC भर्ती: महिला अधीक्षक पदों पर होगी नियुक्ति

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन आने वाले अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य की योग्य महिला उम्मीदवारों को सरकारी सेवा में शामिल होने का बड़ा अवसर मिल रहा है।
आवेदन तिथियां:
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 8 नवम्बर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे 9 से 11 नवम्बर तक सुधारा जा सकता है, जबकि शुल्क से जुड़ी गलतियों के लिए सुधार की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 है (₹500 शुल्क के साथ)। परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 रखी गई है।
पद विवरण:
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 55 पद भरे जाएंगे। इनमें कुछ पदों को स्थानीय महिलाओं और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है।
चयन प्रक्रिया:
चयन दो चरणों में किया जाएगा — लिखित परीक्षा (300 अंक) जिसमें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, बाल विकास, पोषण, बाल संरक्षण और कानून से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। साक्षात्कार (30 अंक) जो अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करने में शामिल किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास समाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या विधि (Law) विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य की महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के लिए शासन के नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है।
परीक्षा केंद्र:
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को सुविधा अनुसार नजदीकी केंद्र में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य महिला अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज सही और स्पष्ट रूप से अपलोड करें।