छत्तीसगढ़
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध रेत खनन करते दो ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप!

लोरमी। लोरमी क्षेत्र में रेत माफियाओं पर वन विभाग ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट क्रमांक 1524 में चल रहे अवैध रेत खनन की सूचना पर विभाग की टीम ने दबिश दी और मौके से दो ट्रैक्टर वाहन जब्त किए।
यह कार्रवाई वनमंडल अधिकारी (DFO) अभिनव कुमार के निर्देशन में की गई। जब्त ट्रैक्टरों को राजसात की प्रक्रिया में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र वन संरक्षित क्षेत्र में आता है, जहाँ रेत खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
वन विभाग की इस लगातार सख्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।