Sakti Power Plant Accident: 4 मजदूरों की मौत, कलेक्टर ने जारी किए जांच के आदेश

जांजगीर। जिले में आर.के.एम. पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के पावर प्लांट में 7 अक्टूबर 2025 को हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया है। इस जांच की जिम्मेदारी डभरा के एसडीएम को सौंपी गई है। जांच अधिकारी को 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
जानकारी के अनुसार, डभरा के ग्राम उच्चपिंडा स्थित इस पावर प्लांट में शाम लगभग 8 बजे लिफ्ट टूटने से दुर्घटना हुई, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए। मृतक एवं घायल श्रमिकों की पहचान की जा रही है। हादसे की वजह जानने के लिए जांच टीम घटना स्थल, सुरक्षा मानकों और कार्मिकों के कर्तव्यों की गहन समीक्षा करेगी।
इससे पहले, पुलिस ने कंपनी के मालिकों, निदेशकों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के ओनर डॉ. अंडल अरमुगम, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत सहित अन्य अधिकारी जांच के दायरे में हैं।
पुलिस ने हादसे के बाद प्लांट परिसर में सुरक्षा बल तैनात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जांच में निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:
दुर्घटना कैसे और कब हुई?
दुर्घटना के समय कार्यरत श्रमिकों की सूची।
हादसे के कारण और जिम्मेदार कौन?
पिछले निरीक्षण और सुरक्षा मानकों का पालन।
भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय।