कॉलेज ग्राउंड झाबर में 12 अक्टूबर को भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन: “रात की रानी” छत्तीसगढ़ी लोककला मंच की प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

@Sushil Tiwari
दीपका कॉलेज ग्राउंड झाबर में इस वर्ष आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक के सभी धार्मिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुके हैं। अब लोगों की नजर 12 अक्टूबर को होने वाले दशहरा उत्सव को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य मंडलउपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष का दशहरा उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के अवसर पर शाम को रात के रानी छत्तीसगढ़ी लोककला मंच रायपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम कॉलेज मैदान झाबर में आयोजित होगा, जिसमें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. प्रेमचंद पटेल विधायक मा. ज्योतिनंद दुबे पूर्व अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग, मा. विनोद यादव जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति, मा. प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी , मा. विकास दुबे, मुकेश जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष बसंत कंवर जनपद सदस्य, रामसिंह कंवर सरपंच और राजू लाल सरोते सरपंच की उपस्थिति रहेगी।
मुकेश जायसवाल ने बताया कि समस्त ग्रामवासी इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और दशहरा उत्सव को यादगार बनाने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति — भोला दीवाना, प्रमोद कश्यप, भोला टेंट, रामशंकर उपाध्याय, गौरी कश्यप, कृपा शंकर ,गजाधर सिंह कंवर एवं अन्य ग्रामवासी — ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।