Double murder Case: दुर्ग पुलिस ने किया अहम गिरफ्तारी

रायपुर। दुर्ग जिले के गनियारी गांव में 6 मार्च 2024 को हुई दादी और पोती की जघन्य हत्या का पुलिस ने डेढ़ साल बाद पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
मामले की पृष्ठभूमि
मृतक सविता साहू के साथ आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद का प्रेम संबंध था, जबकि चुमेन्द्र की सगाई भी तय थी। सविता तीन महीने से गर्भवती थी और शादी के खिलाफ थी, जिससे मामला गंभीर हो गया।
हत्या की योजना और अंजाम
6 मार्च की रात चुमेन्द्र ने अपने सहयोगी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर सविता के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। बुजुर्ग दादी ने घटना देख विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी भी हत्या कर दी। आरोपियों ने सभी सबूत नष्ट कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने इस गंभीर मामले में एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्कॉट, और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ साक्ष्य जुटाए, लेकिन प्रारंभ में ठोस सबूत नहीं मिले। करीब 62 संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपियों को अहमदाबाद और रायपुर में ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से धारदार हथियार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।
बाइट – रामगोपाल गर्ग IG दुर्ग रेंज