भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा: 11,580 विद्यार्थियों ने लिया भाग

धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर 2025 को धमतरी जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिलेभर से 11,580 विद्यार्थियों ने भाग लेकर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और रुचि व्यक्त की।
संस्कारवान नागरिक बनाने की पहल
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों की समझ विकसित करना है, ताकि वे जीवन में संस्कृति-आधारित सोच और जिम्मेदारी का भाव रखें।
विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी शामिल
परीक्षा में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। अलग-अलग ब्लॉक से विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार रही: धमतरी ब्लॉक: 3,413 विद्यार्थी, कुरुद: 2,413 विद्यार्थी, मगरलोड: 2,039 विद्यार्थी, भखारा: 1,519 विद्यार्थी, महाविद्यालय स्तर: 289 विद्यार्थी ।
संस्थानों का विशेष योगदान
परीक्षा को सफल बनाने में कन्या महाविद्यालय, सेंट मेरी स्कूल, विद्या कुंज हटकेशर, मॉडल स्कूल सिलघट, नगरी और भखारा जैसे संस्थानों का योगदान अहम रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से परीक्षा दी।
22 राज्यों और 11 भाषाओं में आयोजित
जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि यह परीक्षा 22 राज्यों और 11 भाषाओं में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।