
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज हॉस्टल में रविवार देर रात गंभीर उपद्रव हुआ। हॉस्टल में अचानक 40 से 50 की संख्या में बाहरी गुंडे घुस आए और छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। हमले के दौरान MCB गिराकर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे चारों तरफ अंधेरा हो गया और हमलावरों ने इस मौके का फायदा उठाकर छात्रों को बेरहमी से पीटा।
हाथ-पैर टूटने तक की मारपीट, छात्र अस्पताल में भर्ती
घटना में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
किसी का हाथ टूट गया,
किसी के पैर में गंभीर चोट आई।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कॉलेज और हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी छात्रों में भारी नाराजगी है।
नाराज छात्रों ने थाने का किया घेराव
हमले के बाद गुस्साए छात्रों ने स्थानीय थाने का घेराव किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान की जा रही है और पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।