छत्तीसगढ़

राज्य की बेटियों का कमाल: राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में जीते चार स्वर्ण सहित 17 पदक

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान मिला है।

इस प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले की 19 बालिकाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 17 ने पदक जीते। इनमें से 10 विजेता छात्राएँ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की हैं। विद्यालय की दामिनी, आंचल, राधिका और सृष्टि ने स्वर्ण पदक, चांद और खुशबू ने रजत पदक, जबकि जागेश्वरी, मुकेश्वरी और रेशमा ने कांस्य पदक हासिल किए।

12 राज्यों के खिलाड़ियों को दी मात

विद्यालय की पीटीआई नेहा वर्मा ने बताया कि इन बालिकाओं की गतका खेल में पकड़ बेहद मजबूत है। बालिकाओं ने देश के 12 राज्यों से आए प्रतिभागियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय की अधीक्षिका भारती घृतलहरे ने कहा कि छात्राओं की सफलता उनकी अनुशासित दिनचर्या और नियमित अभ्यास का परिणाम है।

पढ़ाई और खेल दोनों में आगे

अधीक्षिका ने आगे कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की ये बेटियाँ न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं। विद्यालय परिवार को इनकी सफलता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि यहाँ अधिकतर छात्राएँ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हैं और विद्यालय में रहकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर रही हैं। गौरतलब है कि विद्यालय की दो छात्राएँ जागेश्वरी और चांद पर खेल मंत्रालय द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जा चुकी है।

शिक्षिकाओं ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय की शिक्षिकाएँ ममता गुरुपंच, राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया, सावित्री यादव, दीप्ति नौरंगे और अनीता साहू ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके माता-पिता का आभार जताया कि उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!