
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। इस अवसर को प्रशासन ने एक बड़ा और प्रतीकात्मक आयोजन बनाकर प्रस्तुत किया।
कुख्यात नक्सली नेता सोनू दादा ने भी डाले हथियार
आत्मसमर्पण करने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें कुख्यात नक्सली कमांडर सोनू दादा और भूपति जैसे नाम भी शामिल हैं, जो लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में थे। इन दोनों पर कई नक्सली हिंसा और हमलों के आरोप थे।
नक्सलियों ने कहा – अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे
हथियार डालने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे अब मुख्यधारा में लौटकर समाज की सेवा करना चाहते हैं और हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत इन्हें विभिन्न सहायता योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
सीएम फडणवीस ने बताया ऐतिहासिक पल
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह आत्मसमर्पण सिर्फ एक सरकारी उपलब्धि नहीं, बल्कि आदिवासी क्षेत्रों में भरोसे और विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और पुलिस के प्रयासों ने यह संभव किया है।