चाहे BJP का ठेकेदार हो या कोई और… घटिया काम किया तो तोड़ दूंगी सड़क – अंबिकापुर महापौर का सख्त अल्टीमेटम!

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) – नगर निगम अंबिकापुर द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होने जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर महापौर मंजूषा भगत ने स्पष्ट और सख्त रुख अपनाया है। महापौर ने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ठेकेदार चाहे भाजपा समर्थक हों या किसी अन्य दल से जुड़े हों, घटिया निर्माण करने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
भूमि पूजन के साथ दी चेतावनी
नगर निगम क्षेत्र में जारी वर्क ऑर्डर के बाद विभिन्न सड़कों, नालियों और अन्य विकास कार्यों की शुरुआत से पहले महापौर ने जोन क्रमांक 3 से भूमि पूजन की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, इंजीनियरों और निवासियों को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी हुई तो वह उसे तुड़वाकर दोबारा कराएंगी।
अधिकारियों को भी दी कड़ी हिदायत
महापौर ने कहा कि यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या इंजीनियर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कर पाता है, तो वह खुद को जिम्मेदार माने और अभी से तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि यह उनके कार्यकाल की पहली स्वीकृत परियोजना है, जिसे वे पूरी गंभीरता से ले रही हैं।
जनता से मांगी माफी, भरोसा भी दिलाया
मंजूषा भगत ने बरसात के दौरान खराब सड़कों के कारण हुई जनता की परेशानी पर खेद व्यक्त किया और माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शहर को बेहतर बनाया जाए और आने वाले महीनों में सड़कों की हालत में स्पष्ट सुधार नजर आएगा।
अगले 6 महीने में पूरे होंगे निर्माण कार्य
शहर में बारिश के बाद सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई थी और अब धूल की समस्या भी बढ़ गई है। ऐसे में नगर निगम द्वारा अगले छह महीनों में सभी निर्माण कार्य पूरे करने की योजना बनाई गई है।



